• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dan Cleaver's unbeaten century
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (20:31 IST)

डेन क्लीवर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड 'ए' की भारत पर मजबूत पकड़

डेन क्लीवर के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड 'ए' की भारत पर मजबूत पकड़ - Dan Cleaver's unbeaten century
क्राइस्टचर्च। विकेटकीपर डेन क्लीवर (नाबाद 111) की शानदार शतकीय पारी और उनकी मार्क चैपमैन (नाबाद 85 के साथ) 6ठे विकेट के लिए 209 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड 'ए' टीम ने भारत 'ए' के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 5 विकेट पर 385 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
भारत ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड 'ए' ने 2 विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम ने अपने 5 विकेट 176 रन पर गंवा दिए थे लेकिन विकेटकीपर डेन क्लीवर ने मार्क चैपमैन के साथ दोहरी अविजित शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को संभाल लिया और उसे 169 रनों की मजबूत बढ़त दिला दी।
 
क्लीवर 194 गेंदों पर नाबाद 111 रनों में 16 चौके लगा चुके हैं जबकि चैपमैन ने 187 गेंदों पर नाबाद 85 रनों में 8 चौके लगाए हैं। भारत 'ए' की तरफ से संदीप वारियर ने 74 रन पर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
Under-19 World Cup सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान में होगी रोमांचक टक्कर