Under-19 World Cup सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान में होगी रोमांचक टक्कर
बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आगामी 4 फरवरी को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में टक्कर होने जा रही है। पोटचेफ्सट्रूम में खेले जाने वाले इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को रहेगा। वैसे गत चैम्पियन भारतीय टीम को इस विश्व कप में खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
पाकिस्तान ने Under-19 World Cup के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। पाक को यह जीत गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मिली। इससे पहले भारत ने 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
शुक्रवार के मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने 41.1 ओवर में चार 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए कप्तान फरहान जखील ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के लिए हुरैरा ने 64 रन बनाए जबकि दूसरे सालमी बल्लेबाज हैदर अली ने 28 रन का योगदान दिया। कासिम अकरम (नाबाद 25) और मोहम्मद हारिस (नाबाद 29) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।