• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Under 19 World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (15:37 IST)

ICC Under 19 World Cup : भारत कितनी बार पहुंचा सेमीफाइनल में

ICC Under 19 World Cup : भारत कितनी बार पहुंचा सेमीफाइनल में - ICC Under 19 World Cup
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने ICC Under 19 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इतना ही नहीं इस मैच में भारत ने कीर्तिमान भी अपने नाम किए। इस मुकाबले में भारत ने लगातार 10वीं जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की 9 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 
 
आइए जानते हैं कि भारत की जूनियर टीम ने अंडर-19 विश्वकप में कब-कब सेमीफाइनल में जगह बनाई...
 
2000 : विजेता (कप्तान मोहम्मद कैफ)
2002 : सेमीफाइनलिस्ट
2004 : सेमीफाइनलिस्ट
2006 : फाइनलिस्ट
2008 : विजेता (विराट कोहली)
2012 : विजेता (उनमुक्त चंद)
2016 : फाइनलिस्ट
2018 : विजेता (पृथ्वी शॉ)
2020 : सेमीफाइनलिस्ट (अभी टूर्नामेंट जारी है)
ये भी पढ़ें
कोपा इटालिया : एसी मिलान सेमीफाइनल में पहुंचा, टोरिनो एफसी को 4-2 से हराया