रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Coppa Italia cup : AC Milan Beat Torino 4-2
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जनवरी 2020 (15:45 IST)

कोपा इटालिया : एसी मिलान सेमीफाइनल में पहुंचा, टोरिनो एफसी को 4-2 से हराया

milan vs torino
रोम। इटली के क्लब एसी मिलान ने यहां क्वार्टर फाइनल मैच में टोरिनो एफसी को 4-2 से हराकर कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब सेमीफाइनल में मिलान की टक्कर जुवेंतस से होगी। मैच की शुरुआत में अमेरिका के दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी गई।
 
ब्रायंट और उनकी बेटी गियानी की रविवार को एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी। ब्रायंट को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनो टीमों के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
 
मैच का पहला गोल गियाकोमो बोनावेंतुरा ने 12वें मिनट में किया। इस गोल मिलान ने 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद ग्लीसन ब्रीमर ने 34वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ब्रीमर ने फिर 71वें मिनट में अपना और अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करके स्कोर को 2-1 कर दिया।
 
मिलान ने इंजुरी टामइ में हेकान कालहानोग्लू (106वें मिनट) और फिर ज्लाटान इब्राहिमोविक (108वें मिनट) के गोल से 4-2 से मैच जीत लिया।
 
अब सेमीफाइनल में मिलान की टक्कर जुवेंतस से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जुवे बेस्टेड रोमा को 3-1 से हराया था। सेमीफाइनल मुकाबले फरवरी और मार्च में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 13 मई को होगा।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर भारत को सुपर ओवर में दिलाई जीत, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा