मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England South Africa Test Series Cricket news
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जनवरी 2020 (23:09 IST)

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती

England
जोहानिसबर्ग। रासी वैन डर डुसेन की 98 रन की संघर्षपूर्ण पारी भी दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को यहां हार से नहीं बचा सकी। जीत के लिए मिले 466 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 274 रन पर आउट हो गई। 
 
इंग्लैंड ने इस मैच को 191 रन से जीत कर टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड के पहली पारी में 400 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 183 रन बनाया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी 248 रन पर सिमटी थी। 
 
चौथी पारी में जीत के लिए रिकॉर्ड 466 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस (35) के साथ 30 ओवर से अधिक की साझेदारी में तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 
 
बेन स्टोक्स (47 रन पर 2 विकेट) ने डुप्लेसिस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि अगले ओवर में मैन ऑफ द मैच मार्क वुड ने डुसेन को पैवेलियन का रास्ता दखाया। डुसेन 2 रन से अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 138 गेंद की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच वुड ने दूसरी पारी में 54 रन देकर 4 विकेट लिए। 
 
2 ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद लय में चल रहे क्विंटन डि काक (39) और तेंबा बावुमा (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दोनों की 5वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी को ब्राड (26 रन पर 2 विकेट) ने बावुमो को आउट कर तोड़ा। 
 
आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलैंडर ने क्रीज पर उतरते हुए 2 शानदार चौके लगाए लेकिन 11 गेंद में उनकी 10 रन की पारी को वुड ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 6 विकेट 10 ओवर के अंदर गंवा दिया। 
 
इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में यह लगातार दूसरी सफलता है। इससे पहले 2015-16 में एलिएस्टर कुक की कप्तानी इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुनीता चंद्रा का निधन