सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stokes South Africa fourth test 15 percent fine
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जनवरी 2020 (00:08 IST)

स्टोक्स पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना जानिए क्यों?

स्टोक्स पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना जानिए क्यों? - Stokes South Africa fourth test 15 percent fine
जोहानिसबर्ग। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक दर्शक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 
 
आईसीसी ने शनिवार को जुर्माने की घोषणा की। इसके साथ ही स्टोक्स के नाम आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के लिए एक डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया। 
 
स्टोक्स ने ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल का अपराध’ और आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। 
 
पिछले 24 महीने की अवधि में यह स्टोक्स का पहला अपराध था, वह अब भी डिमेरिट अंकों के न्यूनतम अंक से 3 अंक दूर है जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच से स्वत: निलंबित हो जाता है। स्टोक्स शुक्रवार को आउट होकर जब पैवेलियन जा रहे थे तब एक दर्शक ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें
INDvsNZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला