न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज टॉड एस्टल ने प्रथम श्रेणी से संन्यास लिया
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड टीम के लेग स्पिनर टॉड एस्टल ने सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस तरह से वह भारत ए के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाली 2 मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने केवल 5 टेस्ट मैच खेले जिनमें 52.57 की औसत से 7 विकेट लिए जबकि 19.60 की औसत से 98 रन बनाए।
एस्टल हालांकि कैंटरबरी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने 334 विकेटों में से 303 विकेट इस टीम की तरफ से लिए।
आईसीसी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से सपना रहा है और लंबे प्रारूप में अपने देश और प्रांत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान है।’