गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijay Rupani 2 February Ahmedabad Saivi Swaraj inaugurated
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (22:35 IST)

2 फरवरी का दिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए सबसे खास जानिए क्यों ?

2 फरवरी का दिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए सबसे खास जानिए क्यों ? - Vijay Rupani 2 February Ahmedabad Saivi Swaraj inaugurated
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बने राज्य के अपनी तरह के एक इकलौते स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन 2 फरवरी को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी करेंगे। 
 
लगभग छह एकड़ क्षेत्र में फैले इस क्लब में 50 मी ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, 400 मीटर ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, क्रिकेट पिच, लॉन टेनिस कोर्ट के अलावा इसकी चार मंजिली विशाल मुख्य इमारत के अलग अलग फ्लोर पर स्क्वैश, बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट तथा अत्याधुनिक जिम, टेबल टेनिस, बिलियर्डस, स्नूकर समेत कई खेलों के कोर्ट बने हुए हैं। 
 
सैवी स्वराज नाम के इस भव्य स्पोर्ट्स क्लब को बनाने वाले कनफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एशोसिएशन यानी निजी रियल्टर्स की शीर्ष संस्था के चेयरमैन और सैवी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक जक्षय शाह ने आज बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से पूरे काम्प्लेक्स में एयर कंडीनशनर नहीं बल्कि रिसायक्ल्ड पानी के इस्तेमाल वाली वाटर कूलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। क्लब ने जाने माने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और तैराकी विशेषज्ञ कमलेश नानावटी के साथ भी करार किया है।
ये भी पढ़ें
बोपन्ना को टाटा ओपन के युगल में मिला वाइल्डकार्ड