बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statue of unity से तैयार होगा एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक परिवेश
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (00:43 IST)

Statue of unity से तैयार होगा एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक परिवेश

Statue of Unity | Statue of unity से तैयार होगा एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक परिवेश
केवडिया (गुजरात)। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के केवडिया में स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) से आने वाले वर्षों में एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक परिवेश तैयार होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की इस विशाल प्रतिमा का अनावरण किया था। गोयल ने कहा, मैं देख रहा हूं कि आने वाले वर्षों में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से कम से कम एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक परिवेश तैयार होगा। रेलमंत्री ने केवडिया में बन रहे रेलवे स्टेशन और वडोदरा से जोड़ने के लिए बिछाई जा रही रेल लाइन का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों से हाईस्पीड शटल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, कुछ स्थानों पर रेलवे लाइन बिछाने का काम पहले ही शुरू हो गया है। अन्य हिस्सों पर काम मार्च से शुरू होगा। एक बार यह मुख्य लाइन (वडोदरा) से जुड़ने के बाद पूरे देश से पर्यटक केवडिया आ सकेंगे।

रेलमंत्री ने कहा, हम ‘हब एंड स्पोक्स’ मॉडल (केंद्र और उसके चारों दिशाओं को जाने वाले मार्ग) लागू करने की योजना बना रहे हैं। रेलवे के मुख्यमार्ग पर स्थित वडोदरा आने वाले पर्यटक उप मार्ग पर उच्चगति से चलने वाली ट्रेनों से बहुत कम समय में केवडिया पहुंच जाएंगे। हम पूरे दिन शटल सेवा का परिचालन करेंगे।

उन्होंने भरोसा जताया कि केवडिया-वडोदरा रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। गोयल ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की और राज्य की विभिन्न रेल परियोजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें
China से आई रहस्यमय बिमारी के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में Alert