• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa Bangladesh ICC Under-19 World Cup Semifinals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (00:05 IST)

दक्षिण अफ्रीका को हराकर बांग्लादेश आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में

South Africa
पोटचेफ्सट्रूम। बांग्लादेश ने ऑलराउंड खेल के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराकर गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 
 
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तनजीद हसन (80), शहादत हुसैन (74) और तौहीद हृदय (51) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट पर 261 रन बनाए। 
 
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। ऑफ स्पिनर फेको मोलेटसेन ने 41 रन देकर दो जबकि टियान वान वुरेन ने 46 रन देकर एक विकेट लिया। 
 
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। बायें हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि तंजीम हसन साकिब ने 2 विकेट हासिल किए जिससे बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 42.3 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया। 
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज ल्यूक बियुफोर्ट ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 60 रन बनाए जबकि जोनाथन बर्ड ने 35 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश छह फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें
IndiavsNZ: सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की फिर 'सुपर' हार