शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beat Australia by 74 runs in the semi-finals of the Under 19 World Cup
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (21:03 IST)

Under 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में

Under 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में - India beat Australia by 74 runs in the semi-finals of the Under 19 World Cup
पोचेफ्स्ट्रूम। यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (4 विकेट) और आकाश सिंह (3 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से रौंद दिया। 
 
भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.3 ओवर में 159 रनों पर ही ढेर हो गई। सैम फैनिंग ने सबसे ज्यादा 127 गेंदों पर 75 रन बनाए। उन्हें आकाश सिंह ने पैवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके।
 
भारत ने शुरुआत से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 2.3 ओवर में 17 रन पर ही 4 विकेट उखाड़ दिए थे। बाद में फैनिंग ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ जारी रहा। भारत की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 और आकाश सिंह ने 8.3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 
 
इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की और 54 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। दिव्यांश सक्सेना 14, तिलक वर्मा 2 और कप्तान प्रियम गर्ग 5 रन बनाकर आउट हो गए। 
लेकिन सलामी बल्लेबाज 17 साल के यशस्वी जायसवाल ने विकेट का एक छोर संभाले रखा और 82 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। जब भारतीय टीम का स्कोर 104 रन था, तब वे चौथे विकेट के रुप में आउट हो गए, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा।
 
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 15 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 114 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। इन नाजुक हालात में सिद्धेश वीर ने 42 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन, अंकोलेकर ने 54 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के सहारे नाबाद 55 रन और रवि बिश्नोई ने 31 गेंदों में एक चौके और 1 छक्के के सहारे 30 रन बनाकर भारत को 233 तक पहुंचाया। 
 
अंकोलेकर और बिश्नोई ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोरे कैली ने 45 रन पर 2 विकेट और टॉड मर्फी ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके।
ये भी पढ़ें
सरफराज खान के लिए लाइफ है 'दंगल', रणजी ट्रॉफी के 2 मैच में ठोंक डाले रिकॉर्ड +500 रन