शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Olympic silver medal winner
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (16:16 IST)

खुद को नंबर एक रैंकिंग पर चाहती हैं सिंधु

खुद को नंबर एक रैंकिंग पर चाहती हैं सिंधु - PV Sindhu Olympic silver medal winner
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की नजरें अगले सत्र में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी के स्थान पर टिकी हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वे रैंकिंग को लेकर परेशान नहीं हैं, क्योंकि लगातार अच्छे प्रदर्शन से वे शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगी। सिंधु ने हाल में समाप्त हुए सत्र के दूसरे हाफ में लगभग 2 महीने के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया के दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल की थी।
 
पीबीएल में बुधवार को रात चेन्नई स्मैशर्स को मुंबई रॉकेट्स पर 4-3 की जीत दिलाने वाली सिंधु ने कहा कि मैं आगामी सत्र में खुद को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप में देखना चाहती हूं। मैं फिलहाल तीसरे स्थान पर हूं और यह टूर्नामेंटों पर निर्भर करेगा, अगर आप अच्छा खेलते हो तो आपको स्वत: की रैंकिंग मिल जाएगी। इसलिए मैं रैंकिंग के बारे में अधिक नहीं सोच रही। मुझे सिर्फ अच्छा खेलना होगा और मुझे पता है कि मैं स्वत: ही वहां पहुंच जाऊंगी।
 
सिंधु का मानना है कि नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप फाइनल के बाद महिला एकल मैच लंबे होने लगे हैं। भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि महिला एकल में अब अधिक लंबे मैच खेले जा रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप मेरा सबसे लंबा मैच था और इसके बाद मैं देख सकती हूं कि महिला एकल के कई मैच 1 घंटे और 1.30 घंटे के आसपास चल रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रत्येक गेम 40 मिनट तक चल रहा है।
 
सिंधु ने कहा कि मौजूदा सर्किट में चीन की खिलाड़ी, जापानी, ओकुहारा, ताइ जू यिंग हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि अब और छोटे मैच होंगे। 1 जनवरी 2018 से आपको घर बैठे अपनी मोबाइल सिम आधार से लिंक कराने की सुविधा मिलने वाली है।वैसे तो यह सुविधा 1 दिसंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूरी न होने के चलते इसे 1 महीना आगे बढ़ा दिया गया। अब आप 1 जनवरी से ओटीपी व अन्‍य जरिए से सिम को घर बैठे आधार से लिंक कर सकेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुक के रिकॉर्ड दोहरे शतक से इंग्लैंड मजबूत