मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Keiron Pollard West Indies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (11:25 IST)

वेस्टइंडीज को झटका, टी-20 से हटे कीरोन पोलार्ड

Keiron Pollard
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए। टीम अधिकारियों ने पोलार्ड के बाहर होने की पुष्टि की। इससे पहले चोटिल होने के कारण रोन्सफोर्ड बीटन को भी टी-20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टीम ने दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर गंवाए जबकि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी मेजबान टीम ने आसानी से 3-0 से जीत ली।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे जो निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल तेज गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन की जगह लेंगे जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश लौटना पड़ रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुद को नंबर एक रैंकिंग पर चाहती हैं सिंधु