शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (14:33 IST)

एक ओवर में 6 छक्के लगा युवी, शास्त्री के क्लब में जडेजा

एक ओवर में 6 छक्के लगा युवी, शास्त्री के क्लब में जडेजा - Ravindra Jadeja
अहमदाबाद। भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का असाधारण कारनामा कर ही दिखाया जिसके साथ ही वे भी साथी क्रिकेटर युवराज सिंह और पूर्व क्रिकेटर तथा मौजूदा कोच रवि शास्त्री के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गए हैं।
 
जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए अंतर जिला ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में 1 ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। जामनगर जिला की ओर से खेलते हुए भारतीय क्रिकेटर ने 69 गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी भी खेली।
 
दिलचस्प है कि जडेजा मैच के 10वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और 15वें ओवर में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज निलाम वामजा की 1 ओवर की 6 गेंदों पर स्टेडियम के हर कोने में छक्के उड़ा दिए। जडेजा ने अपना शतक भी 10 छक्कों और 15 चौकों के साथ पूरा कर लिया।
 
जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने 6 विकेट पर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया।
 
इसी के साथ जडेजा भी विभिन्न प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ऑलराउंडर युवराज और शास्त्री की सूची में शामिल हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने प्रथम श्रेणी मैच में 1 ओवर में जबकि युवी ने विश्व कप के दौरान 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
 
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में एक जडेजा के इस प्रदर्शन ने उन्होंने सीमित ओवर की अपनी काबिलियत भी जताने का प्रयास किया। निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज और विशेषज्ञ लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पिछले काफी समय से टेस्ट टीम के खिलाड़ी ही बनकर रह गए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर सीरीज से भी बाहर हैं।
 
सीमित ओवर के लिए स्पिनरों में चयनकर्ताओं की पसंद युजवेन्द्र चहल, 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी बने हुए हैं। जडेजा ने आखिरी वनडे और ट्वंटी-20 इस वर्ष जुलाई में विंडीज के खिलाफ खेला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-श्रीलंका वनडे कल : नजरें श्रृंखला जीतने पर