सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, marriage
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (12:27 IST)

बेन स्टोक्स शादी के बंधन में बंधे

बेन स्टोक्स शादी के बंधन में बंधे - Ben Stokes, marriage
लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शनिवार को अपनी प्रेमिका क्लारे रैटक्लिफ से शादी के बंधन में बंध गए, इस मौके पर टेस्ट कप्तान जो रूट, पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी शामिल थे।
 
हालांकि स्टोक्स के एशेज सीरीज में खेलने पर संदेह बना हुआ है क्योंकि उन्हें पिछले महीने नाइ टक्लब में हुई लड़ाई के बाद उन्हें चोट पहुंचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। स्टोक्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह क्रिकेटर पिछले महीने ब्रिस्टल में हुई घटना का स्पष्टीकरण देगा जिसके कारण उनका एशेज सीरीज के लिए टीम में स्थान भी जा सकता है।
 
स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बाकी सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे क्योंकि वे इंतजार करेंगे कि उनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए जाएंगे या नहीं, लेकिन उन्हें 23 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अभी बाहर नहीं किया गया है। (भाषा)