बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ODI series, New Zealand-West Indies OD
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (16:57 IST)

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

ODI series
वांगारेइ (न्यूजीलैंड)। डग ब्रेसवेल ने क्रिस गेल को पहली गेंद पर आउट किया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से शिकस्त दी।
 
 
'मैन ऑफ द मैच' ब्रेसवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 महीने बाद वापसी करते हुए गेल (22) और शाइ होप (0) को अपने पहले ही ओवर में आउट किया। उन्होंने 55 रन देकर 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 50 ओवरों में 9 विकेट पर 248 रन ही बना सकी।
 
जॉर्ज वर्कर (57) और कोलिन मुनरो (49) ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। रोस टेलर 49 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य 4 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। ब्रेसवेल ने गेल को पहली ही गेंद पर आउट किया। 2 गेंद बाद शाइ होप ने टाम लाथम को कैच थमा दिया। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 76 रन एविन लुईस ने बनाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डकेट बार प्रकरण के बाद इंग्लैंड लॉयंस टीम से बाहर