रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Neymar, star footballer, Brazil, Barcelona, Transfer, Spanish administration
Written By
Last Modified: बार्सिलोना , मंगलवार, 14 जून 2016 (19:57 IST)

नेमार ट्रांसफर मामले में 55 लाख यूरो का जुर्माना देगा बार्सिलोना

नेमार ट्रांसफर मामले में 55 लाख यूरो का जुर्माना देगा बार्सिलोना - Other Sports News, Neymar, star footballer, Brazil, Barcelona, Transfer, Spanish administration
बार्सिलोना। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के वर्ष 2013 में अवैध रूप से बार्सिलोना में ट्रांसफर के मामले को निपटाने के लिए बार्सिलोना क्लब स्पेनिश प्रशासन को जुर्माने के रूप में 62.1 लाख डॉलर का भुगतान करेगा। 
नेमार के ट्रांसफर में बरती गई अनियमितताओं और कर चोरी के इस मामले में बार्सिलोना पर नेमार की ट्रांसफर फीस को नहीं चुकाने का आरोप लगा था। नेमार ब्राजील के सांतोस क्लब से स्पेन के बार्सिलोना में शामिल हुए थे। इस मामले में पिछले लंबे समय से स्पेन और ब्राजील में जांच चल रही है।
        
क्लब ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए  कहा कि एक बैठक में इस पर फैसला किया गया है। बार्सिलोना ने बयान में कहा" बोर्ड ने यह निर्णय लिया है वह क्लब की कानूनी समूह के इस प्रस्ताव को मानेगा जो नेमार जूनियर के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। इस समझौते में क्लब ने खिलाड़ी के साथ अनुबंध करने के दौरान कर संबंधी अपनी गलतियों को भी माना है। इसके बाद क्लब को मामले में दोषमुक्त करार दिया जाएगा।
         
क्लब के एक सदस्य ने ही नेमार के ट्रांसफर और उन्हें किए गए भुगतान को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद इस मामले में कर चोरी की जांच शुरू की गई थी। क्लब ने उस समय बताया था कि नेमार के साथ यह करार करीब 5.71 करोड़ यूरो का है लेकिन बाद में इसके करीब 10 करोड़ यूरो तक होने की बात कही गई थी। 
          
ब्राजीली फुटबॉलर नेमार के खिलाफ भी इस मामले में कर चोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। नेमार के स्पोर्टिंग अधिकार में करीब 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली ब्राजील की निवेश कंपनी डीआईएस ने भी बार्सिलोना पर करार की असल कीमत छुपाने का आरोप लगाया था। इससे डीआईएस को भी भारी नुकसान हुआ था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट : कोरोना ने दिलाई मैक्सिको को बराबरी