बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Onus on French Open Champion Satvik Sairaj Rankireddy Chirag Shetty in All England Championship
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (15:10 IST)

फ्रेंच ओपन चैम्पियन क्या कर पाएंगे भारत के लिए ऑल इंग्लैंड में 23 साल का सूखा खत्म

फॉर्म में चल रहे सात्विक.चिराग आल इंग्लैंड में करेंगे भारत की अगुवाई

Satvik Chirag
फ्रेंच ओपन चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से यहां शुरू हो रही आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में खिताब के लिये भारत का 23 साल का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे।भारत के लिये खिताब प्रकाश पादुकोण (1980 ) और पुलेला गोपीचंद (2001) ही जीत सके हैं जबकि साइना नेहवाल (2015) और लक्ष्य सेन (2022 ) उपविजेता रहे।

आम तौर पर भारत में यह टूर्नामेंट काफी प्रतिष्ठित माना जाता रहा है लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चार सुपर 1000 टूर्नामेंटों में से एक है।सात्विक और चिराग पिछले साल इंडोनेशिया में सुपर 1000 खिताब जीता था । वहीं रविवार को रात फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया जिससे उनसे उम्मीदें बढ गई है।

एशियाई खेल चैम्पियन सात्विक अैर चिराग ने इस सत्र में मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 के फाइनल में प्रवेश किया और पेरिस में जीत दर्ज की।

पहले दौर में उनका सामना यहां इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से होगा । पिछले साल फ्रेंच ओपन में इंडोनेशियाई जोड़ी ने चिराग और सात्विक को हराया था। पहले दौर में जीतने पर दूसरे दौर में उनका सामना मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हो सकता है जिन्हें वे पिछले तीन मुकाबलों में हरा चुके हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू का सामना पहले दौर में जर्मनी की वोन्ने लि से होगा जिसके बाद दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कोरिया की अन सि यंग से टक्कर हो सकती है।सिंधू ने बायें घुटने की चोट से उबरकर पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन में वापसी की थी लेकिन क्वार्टर फाइनल में हार गई।

लक्ष्य सेन पहले दौर में मलेशिया के एंग जि योंग से खेलेंगे और दूसरे दौर में डेन एंडर्स एंटोनसेन से टक्कर हो सकती है। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय पहले दौर में चीनी ताइपै के सू लि यांग से खेलेंगे । किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से खेलेंगे जबकि प्रियांशु राजावत का सामना इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो से खेलेंगे।

महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती से होगा । तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा हांगकांग की यूंग एनगा तिंग और यूंग पुइ लाम से खेलेंगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या जारी रहेगा बैजबॉल रवैया? इंग्लैंड के कोच और कप्तान ने दिए यह जवाब