• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chirag Shetty and Satviksairaj Reddy reclaims top rank in World Badminton
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 24 जनवरी 2024 (13:01 IST)

2 लगातार खिताब हारने के बावजूद चिराग और सात्विक की जोड़ी नंबर 1

बैडमिंटन रैंकिंग में सात्विक-चिराग फिर शीर्ष पर

Satvik Chirag
पिछले दो खिताबी हार मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन हारने के बावजूद भी भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गई।

एशियाई खेलों की चैम्पियन सात्विक-चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंटों में उपविजेता रही थी। दोनों पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे।
Satvik Chirag
इंडिया ओपन फाइनल में उन्हें विश्व चैम्पियन कांग मिन युक और सिओ सांग जाए ने हराया। अन्य भारतीयों में एच एस प्रणय आठवें नंबर पर पहुंच गए जबकि लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत क्रमश: 19वें, 25वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।वहीं महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 20वें नंबर पर हैं, उनके बाद ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 22वें स्थान पर हैं। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 41वें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता