गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chirag Shetty and Satviksairaj Reddy potential contender for podium finish at olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (15:22 IST)

सिंधू नहीं, बैडमिंटन में अब जोड़ी नंबर 1 जिताएगी ओलंपिक मेडल

ओलंपिक में प्रबल दावेदार होगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, भारत तोक्यो से ज्यादा पदक जीतेगा: गोपीचंद

Satvik Chirag
भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने सोमवार को कहा कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर एक युगल जोड़ी ओलंपिक पदक जीतने की प्रबल दावेदार होगी और दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू भी सही लय में आ रही हैं और वह फिर से पेरिस में पदक दिला सकती हैं।

चोट के बाद वापसी करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने भारतीय महिला टीम को बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया।

वहीं सात्विक और चिराग का सफर भी स्वप्निल रहा जिसमें उन्होंने 2023 चाइना ओपन और मलेशिया ओपन सुपर 1000 तथा इंडिया ओपन सुपर 750 में लगातार खिताब जीते जिससे वह इस सत्र में दुनिया की नंबर एक युगल जोड़ी बन गये।

गोपीचंद ने ‘रेवस्पोर्ट्स स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव’ की घोषणा के दौरान कहा, ‘‘यह कहना सही होगा कि दुनिया के नंबर एक जोड़ी के तौर पर वे निश्चित रूप से शीर्ष स्तर पर जीतने के दावेदार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी जोड़ी मजबूत है और जब भी वे कोर्ट पर कदम रखते हैं तो वे प्रबल दावेदार होते हें। आज अगर मुझे सभी देशों में खेलों में किसी भी एक प्रबल दावेदार जोड़ी को चुनना हो तो वह सात्विक और चिराग की जोड़ी होगी। ’’

पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल पदकों की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव का समय है तो हर कोई बड़ी संख्या का अंदाजा लगा रहा है। लेकिन मैं संख्या नहीं बता सकता, लेकिन मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से पिछली बार से ज्यादा होगी। ’’
सिंधू के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि सिंधू ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और मेरा मानना है कि वह सही लय में चल रही है। अगले कुछ महीने महत्वपूर्ण होंगे।उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले सुपानिडा काटेथोंग से हार चुकी थी इसलिये फाइनल में उसे हराना शानदार जीत रही। ’’(भाषा)