• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra feels flurry of defeats is the reason behind being a serial winner
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (17:30 IST)

कई बार हार कर इस मुकाम पर पहुंचा हूं, नीरज चोपड़ा ने खोला दिल

कई बार हारने के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं: नीरज चोपड़ा - Neeraj Chopra feels flurry of defeats is the reason behind being a serial winner
भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने और लगातार हार झेलने के बाद वह आज चैंपियन एथलीट बने हैं।चोपड़ा मोटापे को काबू में रखने के लिए इस खेल से जुड़े थे। इसके बाद वह भाला फेंक में चरम पर पहुंचे। उनके नाम पर ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक दर्ज हैं।लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी यात्रा आसान नहीं रही है।
चोपड़ा ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा,‘‘ कई बार हार झेलने के बाद मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैंने 2017 में डायमंड लीग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था, इस तरह से मैं 2017 से लेकर 2021 तक हार का सामना करता रहा। वह वर्ष 2022 था जब डायमंड लीग में मैं पहली बार पोडियम पर पहुंचा था। इसलिए जीत का सिलसिला अचानक ही शुरू नहीं हुआ था।’’

उन्होंने कहा,‘‘चोटिल होने के कारण मैं 2019 में पूरे सत्र में नहीं खेल पाया था और इसके बाद कोविड के कारण खेल नहीं हो पाए और आखिर में 2021 में ओलंपिक का आयोजन हुआ। आगे बढ़ने के साथ मेरे खेल में सुधार होता रहा और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ता रहा।’’चोपड़ा ने कहा,‘‘इसलिए जीत का यह सिलसिला मुझे प्रभावित नहीं कर पाया क्योंकि मैंने हार का सामना किया था और उन्हें स्वीकार किया था।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
286 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के वोक्स ने लिए 4 विकेट