शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. England bundles out Australia under three hundred at Ahemdabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (19:07 IST)

286 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के वोक्स ने लिए 4 विकेट

286 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के वोक्स ने लिए 4 विकेट - England bundles out Australia under three hundred at Ahemdabad
AUSvsENG इंग्लैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को आज 286 रनों पर समेट दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर पहले पॉवरप्ले में ही आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ मार्नस लाबुशेन ही अर्धशतक बना पाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

 स्टीव स्मिथ (44),मार्नस लाबुशेन (71) और कैमरन ग्रीन (47) की टिकाऊ पारियों के बावजूद आस्ट्रेलिया विश्वकप मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 49.3 ओवर में 286 रनों पर ढेर हो गयी।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में क्रिस वोक्स (54 रन पर चार विकेट) और आदिल रशीद (38 रन पर दो विकेट) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अनुशासित गेंदबाजी का मुजाहिरा किया जिसके चलते कंगारू बल्लेबाजों को खुल कर खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वोक्स ने डेविड वार्नर (15) और ट्रेविस हेड (11) की सलामी जोड़ी को जल्द विदा कर आस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी। हालांकि स्मिथ और लाबुशेन ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। स्मिथ आदिल रशीद की फिरकी को उड़ाने के प्रयास में थर्ड मैन पर खडे मोइन अली को कैच थमा बैठे। नये बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (3) भी रशीद का शिकार बने।

खतरनाक साबित हो रहे लाबुशेन को मार्क वुड ने पगबाधा आउट किया। कैमरन ग्रीन का साथ देने आये मार्कस स्टॉयनिस (35) ने टीम के स्कोर को 241 पर पहुंचाया। कप्तान पैट कमिंस (10) और मिचेल स्टार्क (10) रनो की रफ्तार बढाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि एडम जम्पा ने आखिरी ओवरो में चार चौको की मदद से 29 महत्वपूर्ण रन जोड़े।
ये भी पढ़ें
बारिश लाई कुदरत का निजाम, 21 रनों से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया