मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए जीता सोना
नई दिल्ली। मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को विश्व कप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया।
विश्व कप निशानेबाजी में सौरभ का यह दूसरा गोल्ड मेडल है जबकि मनु भाकर ने पहली बार प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है।
सोलह वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इससे पहले रविवार को भी यहां आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।
दूसरी ओर क्वालिफाईंग में शीर्ष पर रही मनु अच्छी शुरुआत के बावजूद महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थी।