बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ken Richardson, Andrew Tye, T-20 Cricket Tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (17:11 IST)

चोटिल रिचर्डसन की जगह टाइ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

चोटिल रिचर्डसन की जगह टाइ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल - Ken Richardson, Andrew Tye, T-20 Cricket Tournament
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 


 
रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी लेकिन उन्होंने बुधवार को यहां होने वाले दूसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग की थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के टीम फिजियो डेविड बीकले ने बयान में कहा, ‘केन ने विजाग में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान बाएं तरफ दर्द की शिकायत की थी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाया कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाए। केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे।’ 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे झटका लगा है। 
 
रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाइ को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रॉ रही टी-20 श्रृंखला में खेले थे। 
 
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अब भंग हो चुकी गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। टाइ 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके जिसमें उन्होंने क्रमश: 37 और 12 विकेट चटकाए हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक टीम मजबूत: विलियमसन