सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ken Williamson, ICC, Test Ranking
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (18:06 IST)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक टीम मजबूत: विलियमसन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक टीम मजबूत: विलियमसन - Ken Williamson, ICC, Test Ranking
हेमिल्टन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में उनकी टीम भले ही दूसरे पायदान पर आ गई हो लेकिन किसी भी टीम को कमजोर समझना बड़ी लापरवाही होगी।
 
 
कीवी कप्तान ने बंग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले यह बात कही। न्यूजीलैंड और बंग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट यहां गुरुवार से शुरू हो रहा है। बंग्लादेश ने आज तक कीवी जमीन पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। न्यूजीलैंड आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर वाली बंग्लादेश की टीम को हराकर लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। 
 
बंग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर विलियमसन ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक टीम एक खतरा है और उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। 
 
कीवी कप्तान ने कहा, हाल के समय में मजबूत टीमों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी टीमें बहुत प्रतिभाशाली हैं। हमने देखा कि श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। जो कि एक बहुत ही शानदार प्रयास था। दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को कहीं भी हराना काफी मुश्किल होता है। यह दर्शाता है कि कोई टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से पराजित करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वहीं वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स