रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Biscuits Trophy, Pakistan, Oye Hoi Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (18:10 IST)

बिस्कुट ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान खेलेगा 'ओए होए ट्रॉफी'

बिस्कुट ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान खेलेगा 'ओए होए ट्रॉफी' - Biscuits Trophy, Pakistan, Oye Hoi Trophy
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन के अलावा एक और कारण से सुर्खियों में है और वह है उसका अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नामों का अजीबोगरीब चयन।


हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ उसने अपनी यूएई में खेली गई घरेलू ट्रॉफी को बिस्कुट नाम दिया था जिसे लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उसका काफी मजाक बना था। 

इस ट्रॉफी का नाम ही बिस्कुट नहीं था बल्कि उसका आकार भी बिस्कुट जैसा था जिसकी तस्वीर को साझा कर क्रिकेट प्रशंसकों ने पाकिस्तानी बोर्ड और खिलाड़ियों की जमकर खिंचाई की थी।

लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड ने इससे कोई सबक न लेते हुए क्रिकेट प्रशंसकों को हंसने का एक और मौका दे दिया है। पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने जा रहा है जिसे इस बार 'ओए होए ट्रॉफी' का नाम दिया गया है।

न्यूजीलैंड के साथ ओए होए ट्रॉफी के साथ कीवी कप्तान केन विलियम्सन और पाकिस्तानी खिलाड़ी सरफराज अहमद की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं। हालांकि ट्वीटर पर संदेश पोस्ट करने वाले प्रशंसक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से द्विपक्षीय सीरीज के लिए इस नाम के पीछे का कारण पूछ रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शाकिब की टीम में वापसी