गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, Bangladesh, Test Series
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 नवंबर 2018 (19:22 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शाकिब की टीम में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शाकिब की टीम में वापसी - Shakib Al Hasan, Bangladesh, Test Series
ढाका। चोट से वापसी कर रहे कप्तान शाकिब अल हसन को 22 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को घोषित की गई 13 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया है।


अंगुली में चोट के बाद सितंबर में शाकिब को सर्जरी करानी पड़ी थी। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू टेस्ट श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे।

मुख्य चयनकर्ता मिनजाउल अबेदिन ने कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी चोट से उम्मीद से पहले ही उबर चुका है। मिनजाउल ने एएफपी से कहा, ‘फिजियो ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी है।

उनकी अंगुली में अब कोई दर्द नहीं है और वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ शाकिब को बाए हाथ के स्पिनर नजमुल हुसैन की जगह टीम में शामिल किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
सपना चौधरी के बारे में 10 खास बातें, जिसकी वजह से लाखों हैं उनके दीवाने