सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test cricket match, Brendan Taylor, Peter Moore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (17:26 IST)

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेलर और मूर ने जिम्बाब्वे के लिए किया संघर्ष

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टेलर और मूर ने जिम्बाब्वे के लिए किया संघर्ष - Test cricket match, Brendan Taylor, Peter Moore
ढाका। ब्रेंडन टेलर (110) और पीटर मूर (83) रन की पारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के 3 दिन मंगलवार को जिम्बाब्वे के लिए कड़ा संघर्ष दिखाया।


बंग्लादेश को उसी की जमीन पर पहले मैच में पराजित कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही जिम्बाब्वे हालांकि मेजबान टीम से अभी एक विकेट शेष रहते 218 रन पीछे है और उसके लिए स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं दिखाई दे रही है। स्टम्पंस तक काइल जारविस 09 रन पर नाबाद है।

बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने विपक्षी टीम के मध्यक्रम को लगातार परेशान किया। चारी के आउट होने के बाद टेलर ने पीटर मूर के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की शतकीय साझेदारी की और जिम्बाब्वे के लिए बोर्ड पर रन बटोरे।

इस साझेदारी को मेहदी हसन मिराज ने मूर को आउट कर तोड़ा। इसके थोड़ी देर बाद टेलर को भी मेहदी ने अपना शिकार बनाकर अहम विकेट निकाले और जिम्बाब्वे का संघर्ष रोक दिया।

टेलर ने 194 गेंदों में 10 चौके लगाकर 110 रन बनाए जबकि मूर ने 114 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाकर 83 रन बनाए। इससे पहले दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ब्रायन चारी ने 128 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बांग्लादेश के लिए तैजुल ने 40.3 ओवर में 107 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट निकाले जबकि मेहदी हसन को 20 ओवर में 61 रन पर 3 विकेट मिले। आरिफुल हक को 10 रन पर 1 विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली बेहद मजबूत स्थि‍ति में