दूसरे टेस्ट में 218 रन की जीत के साथ बांग्लादेश ने ड्रॉ कराई सीरीज
ढाका। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (38 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरे और अंतिम टेस्ट में गुरुवार को पांचवें और अंतिम दिन 218 रन के बड़े अंतर से पीटकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी। बांग्लादेश की रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
बांग्लादेश ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में ध्वस्त कर दिया। जिम्बाब्वे की टीम 443 के लक्ष्य का पीछा करते हुये 83.1 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई। ब्रेंडन टेलर ने 167 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
बांग्लादेश की पहली पारी में नाबाद 219 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि बांग्लादेश के ही तैजुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
तैजुल इस्लाम ने दोनों टेस्ट में कुल 18 विकेट हासिल किए। टेलर ने हालांकि एकतरफा संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली। ओपनर ब्रायन चारी ने 43 और कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा ने 25 रन बनाए।
जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 38 रन जोड़कर गंवा दिए। मेहदी हसन ने घातक गेंदबाजी की और 18.1 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट झटके। तैजुल इस्लाम ने 93 रन पर दो विकेट लिए।