सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Womens Team, Cricket Team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (20:04 IST)

आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में विंडीज महिलाएं 31 रन से जीतीं

आईसीसी  ट्वंटी-20 विश्वकप में विंडीज महिलाएं 31 रन से जीतीं - West Indies Womens Team, Cricket Team
सेंट लुसिया। कप्तान स्टेफनी टेलर (12 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 31 रन से पराजित कर दिया।


यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में विंडीज महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 76 रन पर ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर लेजली ली ने 24 रन और मरिजाना कैप ने 26 रन की पारियां खेलीं और ये दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक जा सकीं। विंडीज़ टीम के लिए कप्तान स्टेफनी ने 3.4 ओवर में 12 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले।

इससे पहले विंडीज पारी में विकेटकीपर काइसिया नाइट ने 32 और नताशा मैकलीन ने 28 रन की पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से शबनिम इस्माइल ने तीन विकेट और कप्तान डेन वान निकर्क ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में 218 रन की जीत के साथ बांग्लादेश ने ड्रॉ कराई सीरीज