शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mike Hussey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (19:58 IST)

हार्दिक को रास आते ऑस्ट्रेलिया के हालात, भारत को खलेगी उनकी कमी : हसी

हार्दिक को रास आते ऑस्ट्रेलिया के हालात, भारत को खलेगी उनकी कमी : हसी - Mike Hussey
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी का मानना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी। टेस्ट श्रृंखला 6 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगी। पंड्या को सितंबर में एशिया कप के दौरान कमर के निचले हिस्से में चोट लगी थी।
 
 
हसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि हार्दिक काफी प्रतिभाशाली है और मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई हालात में वह बेहतरीन प्रदर्शन करता। उसके हरफनमौला खेल से टीम को संतुलन मिलता है। उसकी कमी भारत को जरूर खलेगी। सितारों के बिना उतर रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास श्रृंखला जीतने का मौका है लेकिन 'मिस्टर क्रिकेट' को यकीन है कि मेजबान टीम का अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण भारतीय युवा बल्लेबाजों को परेशान करेगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छा मौका है, क्योंकि यह बेहतरीन टीम है और भारत के पास कुछ बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी उम्दा है और भारत के युवा बल्लेबाजों को चुनौती देगा। ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना कठिन है।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी और हसी ने कहा कि मेजबान गेंदबाजों को भारतीय कप्तान के सामने संयम बरतना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम कोहली के खिलाफ तैयारी से उतरेगी लेकिन उस पर अमल करना होगा।
 
हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोहली जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी के सामने लंबे समय तक संयम बरतना होगा। गेंद से छेड़खानी विवाद अब बीती बात हो गई है और मौजूदा टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल-2019 के 12वें सत्र के लिए 15 करोड़ी क्लब में शामिल हुए ऋषभ पंत