शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Womens T20 World Cup, Group B Match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (15:34 IST)

महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर सांत्वना जीत दर्ज की

महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर सांत्वना जीत दर्ज की - Womens T20 World Cup, Group B Match
गुयाना। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में अपने तीसरे ग्रुप बी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन से सांत्वना जीत दर्ज कर ली।


गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बना लिए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 18 ओवरों में 90 रन पर ही ढेर हो गई।

ग्रुप बी की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर की भारत ने अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है जबकि न्यूजीलैंड की यह तीन मैचों में पहली जीत थी और वह होड़ से बाहर हो गई है। वहीं पाकिस्तान चार मैचों में तीन हारने के बाद बाहर हो गया है।

पाकिस्तान की पारी में कप्तान जाविरा खान ने सर्वाधिक 36 रन बनाए और सात बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकें। न्यूजीलैंड के लिए एमिलिया केर ने 21 रन पर तीन विकेट और जेस वाटकिन ने 9 रन पर तीन विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में सोफी डिवाइन ने 32 रन, सूजी बेट्स ने 35, कप्तान एमी सैथरवेट ने 26 और केटी मार्टिन ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से टूर्नामेंट के आखिरी मैच में सना मीर और आलिया रियाज ने दो दो विकेट झटके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साख की लड़ाई में फंसी बीजेपी की एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार