गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan hosted pakistan flag for bharat film
Written By

विवादों में फंसे सलमान खान, 'भारत' के सेट पर फहराया पाकिस्तानी झंडा!

विवादों में फंसे सलमान खान, 'भारत' के सेट पर फहराया पाकिस्तानी झंडा! - salman khan hosted pakistan flag for bharat film
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों पंजाब में हो रही है। फिल्म के सेट से एक विवादित खबर सामने आई है कि सलमान ने फिल्म के एक सीन के लिए पाकिस्तान का झंडा फहराया। जिससे शूटिंग लोकेशन के करीब रहनेवाले लोग बेहद नाराज हैं। उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है और इसकी कड़ी निंदा भी की है।
 
फिल्म के मेकर्स ने वाघा बॉर्डर के पास शूट करने की अनुमति मांगी थी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें इजाजत नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने पंजाब के एक गांव को वाघा बॉर्डर के रूप में तब्दील कर शूटिंग की। शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना था। इस बात का पता चलते ही वहां के रहवासी नाराज हो गए। 
वहां मौजूद कई संस्थानों ने इस बात पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि देश में पहले ऐसे कई किस्से कश्मीर और मुंबई में हो चुके हैं जहां भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है। वहीं, पाकिस्तानी झंडा फहराएं जाने पर शिवसेना ने भी कड़ा एतराज जताया है। इसको लेकर वे पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे और शूटिंग रुकवाने की मांग की। 
 
लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म भारत सपोर्टिंग आर्टिस्ट के 350 रुपए के चेक बाउंस होने पर भी विवादों में आ गई थी। चेक बाउंस होने पर कलाकारों ने शूटिंग करने से मना कर दिया था। हालांकि बाद में यह विवाद सुलझ गया था।
 
सलमान खान की ये फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी। साथ ही इस फिल्म में तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर पहली बार शाहरुख बोले, दर्शकों को निराश किया