निशानेबाज सौरभ ने स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया
नई दिल्ली। 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और देश के लिए टोकियो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया। सौरभ ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की सत्र की शुरुआती प्रतियोगिता की पुरुष 10 मी. एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी ने कुल 245 अंक हासिल किए।
सर्बिया के दामी मिकेच 239.3 अंक के स्कोर से पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहे जबकि कांस्य पदक चीन के वेई पांग ने हासिल किया जिन्होंने 215.2 अंक का स्कोर बनाया। सौरभ ने 8 पुरुषों के फाइनल में दबदबा बनाया और रजत पदकधारी से 5.7 अंक आगे रहे। इस तरह उन्होंने अंतिम शॉट से पहले ही स्वर्ण पदक सुनिश्चित कर लिया था।
अच्छी शुरुआत के बावजूद सौरभ पहली सीरीज के बाद सर्बियाई निशानेबाज के साथ बराबरी पर थे। दूसरी सीरीज में भी इस चैंपियन निशानेबाज ने अच्छी फॉर्म जारी रखी और पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले अन्य भारतीय अभिषेक वर्मा और रविंदर सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। इन दोनों ने क्वालीफिकेशन राउंड में 576 का स्कोर बनाया। (भाषा)