शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. anil vij haryana sports minister advised manu bhaker to focus on game and feel sorry for jumla controversy
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (13:06 IST)

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाई 2 करोड़ की याद तो भड़के हरियाणा के मंत्री...

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाई 2 करोड़ की याद तो भड़के हरियाणा के मंत्री... - anil vij haryana sports minister advised manu bhaker to focus on game and feel sorry for jumla controversy
राज्य सरकारें अक्सर ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनामों की घोषणा तो कर देती हैं, लेकिन ये घोषणाएं फाइलों और कागजों में सिमटकर रह जाती हैं। ऐसा ही कुछ भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर के साथ हुआ और जब उन्होंने सोशल मीडिया पर मंत्रीजी को ऐलान की याद दिलाई तो वे भड़क गए।
शुक्रवार को मनु भाकर ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज से पूछा कि क्या राज्य सरकार द्वारा उन्हें इनाम के तौर पर दी जाने वाली 2 करोड़ रुपए की राशि महज एक जुमला था या फिर यह सच है। अनिल विज ने भाकर के इस ट्वीट का जवाब लगभग 20 घंटे बाद दिया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'भाकर को पब्लिक डोमेन में आने से पहले स्पोर्ट डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था। उनका राज्य सरकार पर ऐसे आरोप लगाना गलत है, जिसने उन्हें देश में सबसे ज्यादा इनाम दिया है। भाकर को 2 करोड़ रुपए मिलेंगे जैसा कि मैंने उस वक्त ट्वीट कर बताया था। उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।
 
16 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल अक्टूबर में यूथ ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक। उनकी इस जीत पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उन्हें बधाई देते हुए 2  करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

युवा निशानेबाज ने अनिल विज के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा था कि सर प्लीज यह कन्फर्म करिए कि क्या ये सही है, या सिर्फ जुमला है।
मनु भाकर ने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त के एक पुराने ट्वीट को भी रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उस समय मैं इस बात को समझने के लिए काफी छोटी थी, लेकिन आज समझ गई हूं कि वे क्या साबित करना चाहते थे। कुछ लोग खुद को हमेशा सही साबित करना चाहते हैं, जबकि वे जानते हैं वे गलत हैं। मनु भाकर के इस ट्‍वीट को समर्थन करते कई लोगों ने इसे रीट्‍वीट भी किया।
ये भी पढ़ें
India vs Australia Sydney Test : केएल राहुल बल्लेबाजी से नहीं दिखा पाए कमाल तो इस कारनामे से जीत लिया सबका दिल (वीडियो)