गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic Kota, Anish Bhanwala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (17:04 IST)

विश्व कप से ओलंपिक कोटा हासिल करने पर निगाह : अनीश भानवाला

विश्व कप से ओलंपिक कोटा हासिल करने पर निगाह : अनीश भानवाला - Olympic Kota, Anish Bhanwala
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अनीश भानवाला योजनाबद्ध तरीके से 2020 ओलंपिक के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में पहला कदम आगामी विश्व कप में तोक्यो खेलों के लिए कोटा हासिल करना होगा। 

 
सोलह वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में 30 अंकों के रिकॉर्ड स्कोर से पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत से तब 15 वर्षीय निशानेबाज इस चार साल में होने वाली प्रतियोगिता में देश का सबसे युवा स्वर्ण पदकधारी बन गया था। 
 
हरियाणा में जन्में इस निशानेबाज ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब अपनी झोली में डाले जिसमें राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2017 (ब्रिसबेन), आईएसएसएफ विश्व कप 2018 (गुआदालाजारा) और आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2018 (सिडनी) शामिल रहे। 
 
वर्ष 2017 में इस युवा ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 579 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्वर्णपदक जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं। 
 
अनीश ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य इस साल विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है, जिसमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का कोटा मिलेगा। सबसे अहम फरवरी में दिल्ली में होने वाला विश्व कप होगा। यह मेरी घरेलू रेंज पर होगी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह कदम दर कदम प्रक्रिया है, मैं इस समय सिर्फ क्वालीफिकेशन पर ध्यान लगा रहा हूं। एक बार ऐसा हो गया तो फिर मैं ओलंपिक के बारे में सोचूंगा।’ 
 
निशानेबाजी विश्व कप फरवरी में होगा जिसकी मेजबानी नई दिल्ली करेगा जो राइफल और पिस्टल प्रतियोगिताओं में पहला टूर्नामेंट होगा। इससे भारतीय निशानेबाजों को अपनी ही घरेलू रेंज पर ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका मिलेगा। अब तक सिर्फ अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल ही ओलंपिक का कोटा हासिल कर पायी हैं। दोनों ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ऐसा किया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पुजारा का अनुकरण करना होगा और लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी : लाबुशेन