• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maheshwari Chauhan
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (20:18 IST)

निशानेबाज महेश्वरी चौहान ने महिला स्कीट खिताब बरकरार रखा

निशानेबाज महेश्वरी चौहान ने महिला स्कीट खिताब बरकरार रखा - Maheshwari Chauhan
जयपुर। राजस्थान की महेश्वरी चौहान ने यहां चल रही 62वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (एनएससीसी) में सोमवार को महिला स्कीट प्रतियोगिता का अपना खिताब बरकरार रखा।
 
 
महेश्वरी ने पिछले साल की तरह साल भी पंजाब की गनीमत सेखों को पछाड़ा। उन्होंने फाइनल में 52 जबकि गनीमत ने 51 अंक जुटाए। प्रतियोगिता का कांस्य पदक पंजाब की सिमरन प्रीत जोहल को मिला जिन्होंने बाद में अन्य प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक हासिल किए।
 
सिमरन ने महिला टीम, जूनियर महिला और जूनियर महिला टीम में स्वर्ण पदक जीते। सिमरन परिनाज और गनीमत महिलाओं की स्कीट टीम प्रतियोगिता 342 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। राजस्थान ने इस वर्ग का रजत और तेलंगाना को कांस्य पदक जीता।