ललित मोदी को 1 हफ्ते में दो बार हुआ कोरोना, हैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर
आईपीएल के जनक माने जाने वाले ललित मोदी को 1 हफ्ते में कोरोना और डीप निमोनिया के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। उन्होंने बताया कि वह जब मैक्सिको में थे तब कोरोना संक्रमित हुए थे और एयर एंबुलेंस के जरिए लंदन पहुंचे थे। ललित ने आगे कहा कि उनको ठीक होने के लिए समय चाहिए और अपने साथियों और परिवार वालों का शुक्रिया भी किया।
इस दौरान उनको 1 हफ्ते में 2 बार कोरोना भी हो गया था। अपने इंस्टाग्राम अकाउंच पर अस्पताल की फोटो पोस्ट कर ललित मोदी ने लिखा। डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एंबुलेंस से लंदन ले आए थे, इसलिए वे मौत के मुंह से वापस आ सके।
हाल ही में ललित मोदी पूर्व सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी पर भड़क गए थे। उन्होंने भगोड़ा कहा था। इस पर मोदी ने रोहतगी के लिए कहा था कि वह उनको हजारों बार खरीद या बेच सकते हैं। इसके अलावा उनको चींटी भी करार दिया था।