देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिले 3 कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 252 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले देश में 188 कोरोना संक्रमित मिले थे। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3552 हो गई। इस बीच बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रेंडम जांच में 3 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 915 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 665 लोग स्वस्थ हो गए जबकि 5 लाख 30 हजार 698 लोग मारे जा चुके हैं।
कोरोना को लेकर भारत सरकार पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विदेश से आए 3 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमित पाए गए लोग हांगकांग, दुबई और अबूधाबी से भारत आए थे।
पिछले 24 घंटों में 99 हजार 231 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब तक कुल 220 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा ही है।