शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. china changes coronavirus policy, will not quarantine people
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (09:25 IST)

कोरोना के कहर के बीच चीन का बड़ा फैसला, देश में आने वाले नहीं होंगे क्वारंटीन

कोरोना के कहर के बीच चीन का बड़ा फैसला, देश में आने वाले नहीं होंगे क्वारंटीन - china changes coronavirus policy, will not quarantine people
बीजिंग। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच चीन ने फैसला किया है कि 8 जनवरी के बाद देश में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। चीन के इस कदम से दुनियाभर में चिंता और बढ़ गई है।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि चीन 8 जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 'क्वारंटीन' नहीं किया जाएगा। हालांकि बाहर से आने वाले यात्रियों को चीन में घुसने से 48 घंटे पहले तक की PCR टेस्ट रिपोर्ट अब भी दिखानी होगी।
 
गौरतलब है कि अमेरिका के पब्लिक हेल्थ साइंटिस्ट डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट कर दावा किया है कि पाबंदियां हटने के बाद चीन के अस्पताल पूरी तरह ओवरलोड हो गए हैं। अगले 3 महीनों में दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है। 
 
विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने चीन में 5 से 25 दिसंबर के बीच 10 करोड़ (100 मिलियन) लोगों के कोरोना संक्रमित होने और करीब 10 लाख (1 मिलियन) मौतें होने की आशंका जाहिर की है। बताया जा रहा है कि चीन उसी अवस्था में आ गया है जहां भारत कोरोना की दूसरी लहर के आ गया था।
 
बताया जा रहा है कि चीन में बहुत लंबे समय तक सख्त लॉकडाउन होने की वजह से वहां के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्युनिटी कम हो चुकी है। इसलिए वायरस का असर उन पर ज्यादा पड़ रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया भगवान राम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना भरत से