मॉकड्रील के लिए सफदरगंज अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, बोले- कोरोना बढ़े तो तैयार रहें अस्पताल (Live Updates)
नई दिल्ली। कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए नामांकन समेत इन खबरों पर मंगलवार, 27 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...
-यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मॉकड्रील का जायजा लेने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचे।
-मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सांरग ने भी गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।
-देशभर के सरकार अस्पतालों में मॉक ड्रील शुरू। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉकड्रील
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लिया सफदरगंज अस्पताल में तैयारियों का जायजा।
-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना बढ़े तो अस्पताल तैयार रहें।
-सफदरगंज अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कोरोना की तैयारी पर मॉकड्रील का लेंगे जायजा।
-कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जारी की एडवाइजरी।
-मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन बेड्स की क्षमता, ऑक्सीजन बेड्स, ICU बेड्स जैसे पैरामीटर्स चेक किए जाएंगे।
-लगातार दूसरे माह महंगा हुआ दूध, मदर डेयरी ने बढ़ाए 2 रुपए प्रति लीटर दाम। टोंड दूध की कीमत 51 से बढ़कर 53 रुपए प्रति लीटर हुई। 66 रुपए प्रति लीटर हुआ फूल क्रीम दूध।
-दिल्ली, UP, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर
-टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार आज।
-महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई।
-पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद। गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड ने 10 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 पिस्टल बरामद