• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh defeats Australia to pull an upset in the opener of ICC Women T20 World Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (18:08 IST)

U19 Women T20 WC की शुरुआत उलटफेर से, ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने 7 विकेटों से हराया

U19 Women T20 WC की शुरुआत उलटफेर से, ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने 7 विकेटों से हराया - Bangladesh defeats Australia to pull an upset in the opener of ICC Women T20 World Cup
शुरुआती महिला अंडर 19 T20 विश्वकप की शुरुआत एक उलटफेर से हुई है। इसे उलटफेर इस कारण कह सकते हैं क्योंकि लगातार टी-20 विश्वकप अपने नाम करने वाली सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला अंडर 19 टीम पहले ही मैच में बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगी यह किसी ने सोचा नहीं था। 

यह बांग्लादेश के लिए एक एतिहासिक जीत है क्योंकि पहली बार बांग्लादेश ने किसी भी वर्ग (पुरुष. महिला) में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 17.5 ओवर में ही यह लक्ष्य पा लिया।ऑस्ट्रेलिया की क्लेरी मूर इस टूर्नामेंट में अर्धशतक जडने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी। उन्होंने 51 गेंदो में 52 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की कप्तान दिशा बिस्वास  इस टूर्नामेंट में पहला विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी। उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
Men's Hockey World Cup: स्पेन के बाद अब इंग्लैंड की चुनौती से निपटेगा भारत