गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav in Indian Test team, Prithvi Shaw included in T20 team
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 जनवरी 2023 (00:14 IST)

सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में, पृथ्वी शॉ टी-20 टीम में शामिल

सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में, पृथ्वी शॉ टी-20 टीम में शामिल - Suryakumar Yadav in Indian Test team, Prithvi Shaw included in T20 team
नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि हार्दिक पंड्‍या एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए।

असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए चुना गया है, जबकि न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में केएल राहुल की जगह केएस भरत ने ली है। घुटने का ऑपरेशन कराने वाले रवींद्र जडेजा को टेस्ट टीम में चुना गया है बशर्ते वे फिट हो जाएं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।


न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ॠतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंगलायतन विवि को मिला जैन अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान का दर्जा