बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Ballon d'Or title
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (19:47 IST)

मैसी के बराबर रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता 'बैलन डी ओर'

मैसी के बराबर रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता 'बैलन डी ओर' - Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Ballon d'Or title
पेरिस। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पांचवीं बार प्रतिष्ठित 'बैलन डी ओर' खिताब से नवाज़ा गया है और इसी के साथ वे अर्जेंटीना के लियोनल मैसी की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रोनाल्डो ने हालांकि लगातार सातवें वर्ष चैंपियंस लीग में अपने क्लब के लिए सत्र में सर्वाधिक गोल किए हैं। वे हाल ही में सभी ग्रुप मैचों में गोल करने वाले भी पहले खिलाड़ी बने हैं।
 
रोनाल्डो ने हालांकि लगातार सातवें वर्ष चैंपियंस लीग में अपने क्लब के लिए सत्र में सर्वाधिक गोल किए हैं। वे हाल ही में सभी ग्रुप मैचों में गोल करने वाले भी पहले खिलाड़ी बने हैं। करियर में पांचवीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने रोनाल्डो हालांकि ला लीगा चैंपियनशिप में बार्सिलोना फारवर्ड मैसी (13 गोल) से दो गोल के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
 
 
मैसी की बदौलत चैंपियनशिप में बार्सिलोना चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल से 14 मैचों के बाद आठ अंकों के अंतर से आगे है। 31 वर्षीय रोनाल्डो ने हालांकि लगातार सातवें वर्ष चैंपियंस लीग में अपने क्लब के लिए सत्र में सर्वाधिक गोल किए हैं। वे हाल ही में सभी ग्रुप मैचों में गोल करने वाले भी पहले खिलाड़ी बने हैं।
 
पुर्तगाली खिलाड़ी को मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा 1956 में शुरू किए गए बैलन डी ओर अवॉर्ड से उनके रियाल के लिए पिछले सत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। गत वर्ष रियाल मैड्रिड वर्ष 1990 में एसी मिलान के बाद पहली टीम बनी थी जिसने चैंपियंस लीग में अपने खिताब का बचाव किया था।
 
 
रोनाल्डो ने सत्र के आखिरी चरण में चैंपियनशिप में खेलना शुरू किया और बायर्न म्युनिख तथा एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ आठ गोल करते हुए रियाल को फाइनल तक पहुंचाया जहां उसने जुवेंटस के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की थी। रियाल मैड्रिड ने गत वर्ष बार्सिलोना से ला लीगा खिताब भी छीना था। रोनाल्डो ने इसमें 25 गोल के साथ भूमिका निभाई थी और मलागा के खिलाफ फाइनल में 2-0 की जीत में भी वह स्टार रहे थे।
 
 
स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने पांचवीं बार यह खिताब जीत मैसी के साथ न सिर्फ बराबरी की है बल्कि दुनियाभर में फिर से इन दो खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता के सवाल को खड़ा कर दिया है। रोनाल्डो ने वर्ष 2013, 2014, 2016 और 2017 में खिताब जीता था जबकि मैसी ने आखिरी बार 2015 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।
 
बैलन डी ओर के अलावा दोनों खिलाड़ियों ने पांच-पांच बार यूरोपियन गोल्डन शूज़ अवॉर्ड भी जीते हैं और चैंपियंस लीग में चार बार जीत अपने नाम की जबकि मैसी लीग खिताब के मामले में रोनाल्डो से आगे हैं। मैसी ने आठ बार जबकि रोनाल्डो ने पांच बार यह खिताब जीता है। रोनाल्डो हालांकि चैंपियंस लीग में 114 गोल के साथ ऑल टाइम शीर्ष स्कोरर हैं जबकि मैसी इस मामले में उनसे 17 गोल पीछे है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 शिविर प्रारंभ