गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo star footballer
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 13 नवंबर 2017 (13:43 IST)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार बने पिता

क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार बने पिता - Cristiano Ronaldo star footballer
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए हैं जिनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रौद्रिगेज ने लड़की को जन्म दिया है। 
 
रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा कि अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है। जियो और अलाना दोनों ठीक है। हम बहुत खुश हैं। रोनाल्डो जुड़वां बच्चों इवा और मातेओ के भी पिता हैं जिनका जन्म जून में हुआ था। उन्होंने अपनी, जार्जिना और सात बरस के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है।
ये भी पढ़ें
विराट-अनुष्का ने अवॉर्ड सेरेमनी में बिखेरे जलवे (फोटो)