बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Satellite beams turned off over India: Elon Musk
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:16 IST)

एलन मस्क का दावा, स्टारलिंक ने भारत के ऊपर बंद किए सैटेलाइट बीम, क्या है मणिपुर से इसका कनेक्शन?

एलन मस्क का दावा, स्टारलिंक ने भारत के ऊपर बंद किए सैटेलाइट बीम, क्या है मणिपुर से इसका कनेक्शन? - Satellite beams turned off over India: Elon Musk
elon musk on satellite beam : ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर स्टारलिंक के सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं। उनका यह बयान उस दावे की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल हिंसाग्रस्त मणिपुर में किया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण जब्त किए थे।
 
भारतीय सेना के स्पियर कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जब्त की गई चीजों की तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद एक उपयोगकर्ताओं ने इस पर ध्यान दिया कि उनमें से एक उपकरण पर स्टारलिंक का लोगो था। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एक यूजर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। आशा है कि एलन मस्क इस पर ध्यान देंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने में मदद करेंगे।
 
इसका जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि यह गलत है। भारत के ऊपर स्टारलिंक के सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं। सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की कंपनी स्टारलिंक के पास भारत में काम करने का लाइसेंस नहीं है।
 
राज्य पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से जब्त की गई सामग्री में एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और 20 मीटर (लगभग) एफटीपी तार शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी के बाद एजेंसियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी कि यह उपकरण हिंसाग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा।
 
पिछले साल मई से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
वायरल मीम्स 2024 : भारत में इस साल इंटरनेट पर जमकर शेयर हुए ये टॉप 10 मीम्स