• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks amit shah on his comment on baba ambedkar
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:34 IST)

आंबेडकर पर फिसली अमित शाह की जुबान, गृहमंत्री की बात सुनते ही भड़क गए कांग्रेस नेता

amit shah
Amit Shah on ambedkar : कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने उच्च सदन में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का एक वीडियो अंश शेयर किया। इसमें शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी एक फैशन हो गया है-आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं में बी आर आंबेडकर के प्रति काफी नफरत है। कांग्रेस ने मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर के बारे में टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की।

रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमित शाह ने बहुत ही घृणित बात कही है। इससे पता चलता है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं में बाबा साहब आंबेडकर के लिए बहुत नफरत है। उन्होंने कहा कि नफरत इतनी है कि उन्हें उनके नाम से भी चिढ़ होती है। ये वही लोग हैं जिनके पूर्वज बाबा साहब के पुतले जलाते थे, जो खुद बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान को बदलने की बात करते थे।
 
रमेश ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया, इसलिए अब वे बाबा साहब का नाम लेने वालों से नाराज हैं। रमेश ने कहा कि शर्मनाक। अमित शाह को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अमित शाह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें। बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं। वह दलितों, आदिवासियों के मसीहा थे। उनकी इस टिप्पणी से साबित हुआ है कि बीजेपी तिरंगे के खिलाफ थी। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया।
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, वे निश्चित रूप से आंबेडकर से असहमत होंगे।
 
कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने भी शाह की टिप्पणी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, यदि आप नहीं जानते तो बता दूं कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भगवान के समान हैं और उनके द्वारा तैयार किया गया संविधान दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए पवित्र पुस्तक है। डॉ. आंबेडकर के बारे में इतनी उपेक्षा ​​से बोलने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?
 
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति भाजपा की घृणा हमेशा से जगजाहिर है और आज राज्यसभा में गृह मंत्री के निदंनीय बयानों से यह पुष्टि होती है कि वे डॉ. आंबेडकर से कितनी नफरत करते हैं।
 
हालांकि भाजपा ने भी इस मामले में वीडियो जारी कर कहा कि अमित शाह से सुनिए, आंबेडकर जी के प्रति कांग्रेस का विचार क्या रहा है... पार्टी का दावा है कि कांग्रेस ने क्रॉप्ड वीडियो जारी किया है। गृहमंत्री ने राज्यसभा में कांग्रेस को आइना दिखाया है। 
edited by : Nrapendra Gupta