गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ITTF, Coaches Training Camp
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (19:43 IST)

अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 शिविर प्रारंभ

अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 शिविर प्रारंभ - ITTF, Coaches Training Camp
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में स्पोर्ट्‌स अथोरिटी ऑफ इण्डिया के सहयोग से मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा स्थानीय अभय प्रशाल में आय.टी.टी.एफ. लेवल-1 कोचेस प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हो गया।


शिविर में म.प्र. के चार प्रशिक्षक अमित कोटिया, धरम बंजारा, कलीम खान, सौमित्र सिंह समेत देश के 26 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। अन्तरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा नियुक्त अमेरिका के प्रमुख प्रशिक्षक रिचर्ड मेकैफे 10 दिसम्बर तक प्रशिक्षकों को खेल की वर्तमान तकनिक से अवगत कराएंगे।

रिचर्ड मेकैफे ने शिविर का औपचारिक शुभारंभ करते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया तथा इंदौर को देश का प्रमुख टेबल टेनिस केन्द्र निरूपित किया। इस अवसर पर म.प्र टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल एवं नीलेश वेद उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
नाथन लियोन विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : जॉन डेविडसन