• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cadet titles South Korea
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (17:14 IST)

वर्ल्ड कैडेट में खिताब से चूकीं दिया-हाना की जोड़ी

वर्ल्ड कैडेट में खिताब से चूकीं दिया-हाना की जोड़ी - World Cadet titles South Korea
कोलकाता। भारत की दिया चिताले और उनकी दक्षिण कोरियाई जोड़ीदार यू हाना फिजी में चल रहे आईटीटीएफ वर्ल्ड कैडेट चैलेंज के युगल फाइनल में हारकर खिताब से चूक गईं।
 
भारतीय-कोरियाई जोड़ी को लड़कियों के युगल फाइनल में चीन की यूमेनो सोमा और यिंगकी हुआंग ने पराजित कर स्वर्ण पर कब्जा किया। एशियाई खिलाड़ियों के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक विजेता रहीं दिया-हाना का प्रदर्शन हालांकि शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ियों के सामने काबिलेतारीफ रहा।
 
दिया-हाना को खिताबी मुकाबले में 7-11, 11-13, 7-11 से शिकस्त मिली। कैडेट चैलेंज में एशिया का प्रतिनिधित्व कर रही दिया ने इस सप्ताह टीम स्पर्धा के फाइनल में नॉर्थ अमेरिका के खिलाफ 3-0 की जीत से स्वर्ण जीता था।
 
लड़कियों के युगल सेमीफाइनल में दिया-हाना ने ब्राजील की लिविया लिमा और चिली की वेलेंशिया रियो को 13-15, 11-9, 9-11, 13-11, 11-8 से हराया था जबकि क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीन की जाएस शू और बेनिटा झू की जोड़ी को मात दी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कुलदीप के घरेलू मैदान पर नहीं खेलने से परिजन और दर्शक निराश