उत्तर कोरिया मुद्दे पर दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका के बीच सहमति
सोल। दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों ने यहां उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के परीक्षण के बाद उत्पन्न खतरों पर चर्चा की और इसके समाधान के लिए सभी संभावित विकल्पों पर सहमति जताई है।
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कल हुई इस त्रिपक्षीय बैठक की समाप्ति के बाद दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री लिम सुंग-नाम ने अपने जापानी समकक्ष शिंसुका सुगियामा और अमेरिका के उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उत्तर कोरिया के मुद्दे को हल करने को लेकर तीनों देशों के बीच सहमति के बारे में बताया।
सुंग-नाम ने कहा कि बैठक में मौजूदा हालात की समीक्षा की गई और इस बात पर सहमति बनी कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को खत्म कराने के लिए सभी संभावित शांतिपूर्ण तरीकों को अपनाया जाएगा।
सुलिवन ने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे को हल करने के लिए राजनयिक तौर-तरीकों को लेकर प्रतिबद्ध है। उसका मकसद उत्तर कोरिया को वार्ता की मेज तक लाना है। (वार्ता)